lucknow

Apr 12 2024, 14:51

ओमप्रकाश राजभर की मां के निधन पर पीएम मोदी ने की वार्ता, जताया शोक

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर की मां जितना देवी के निधन पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने फोन से वार्ता की एवं अपनी शोक संवेदना व्यक्त की।साथ ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ओमप्रकाश राजभर की मां के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए ट्वीट भी किया। जिसमें प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री ओपी राजभर जी की माताजी के निधन से अत्यंत दुख हुआ है। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे, साथ ही शोक-संतप्त परिजनों को इस पीड़ा को झेलने की शक्ति दे। पूरे परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं।

ओम शांति।शुक्रवार को कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने मां के अंतिम संस्कार की जानकारी साझा करते हुए कहा कि हमारी पूज्यनीया माता के पार्थिव शरीर का दर्शन निज-निवास ग्राम फतेहपुर कटौना सिंधोरा जनपद वाराणसी में सुबह 8 बजे से 12 बजे तक होगा ततपश्चात अंतिम संस्कार वाराणसी के मणिकर्णिका घाट पर आज 2 बजे दोपहर में किया जाएगा।इससे पहले ओमप्रकाश राजभर ने अपनी मां के निधन पर एक बयान देते हुए लखनऊ के निजी अस्पताल मेदांता पर सही उपचार नहीं देने और लूटने का आरोप लगाया।

कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश ने कहा कि चार दिनों में चार लाख का बिल बनाकर मेदांता अस्तपाल ने उनकी मां का सही उपचार नहीं किया। इसके बाद उन्होंने मेदांता अस्पताल से अपनी मां को किंग जार्ज मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कराया था। जहां शताब्दी विंग में मां का उपचार हो रहा था।सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर की मां जितना देवी के निधन पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित कैबिनेट के तमाम मंत्रियों और भाजपा नेताओं ने अपनी शोक संवेदना व्यक्त की है।

lucknow

Apr 12 2024, 14:49

लोकसभा चुनाव : बसपा ने नौ उम्मीदवारों की सूची जारी की

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए बहुजन समाज पार्टी ने नौ और उम्मीदवारों की सूची जारी की है। इसमें तीन ब्राहम्ण, तीन ओबीसी, दो मुस्लिम और एक एससी वर्ग के प्रत्याशी शामिल हैं।

बसपा के राष्ट्रीय महासचिव मेवालाल गौतम ने शुक्रवार को नौ उम्मीदवारों की सूची जारी की है। इनमें आजमगढ़ से भीम राजभर को टिकट मिला है। वह यूपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुके हैं। पूर्व सांसद रहे बाल कृष्ण चौहान को घोसी से उतारा गया है। अधिवक्ता मोहम्म्द इरफान को एटा, राम किशोर अवस्थी को धौरहरा, सच्चिदानंद पाण्डेय को फैजाबाद, दयाशंकर मिश्रा को बस्ती से मैदान में उतारा है। इसी तरह बसपा ने जावेद सिमनानी को गोरखपुर से टिकट दिया है। वहीं, सत्येन्द्र कुमार माैर्य को चंदौली और अधिवक्ता धनेश्वर गौतम राबर्ट्सगंज लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे।

lucknow

Apr 10 2024, 16:27

पक्ष को जनता की नहीं अपने परिवार की चिंता: राजनाथ सिंह

सहारनपुर। भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि विपक्ष को जनता की नहीं अपने परिवार की चिंता है। हम जो कहते हैं वह करते हैं। राजनीति के प्रति व राजनेताओं के प्रति विश्वास का संकट था। नेताओं की कथनी व करनी में अंतर था। इस संकट को दूर करने का काम भाजपा ने किया। हमारी पार्टी जो कहेगी वह करेगी।

राजनाथ सिंह ने बुधवार को सहारनपुर के भाजपा उम्मीदवार के पक्ष में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी ने जनता के लिए जो काम किया वह आज तक किसी ने नहीं किया। केवल उत्तर प्रदेश ही नहीं देश की जनता यह भलीभांति जानती है कि नरेन्द्र मोदी अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निर्वहन कर रहे हैं। अनुच्छेद 370 को समाप्त करने का काम हुआ है। अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि पर मंदिर बन रहा है।

उन्होंने कहा कि राजनीति देश बनाने के लिए की जानी चाहिए। यही काम भाजपा कर रही है। आज अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भारत कोई बात कहता है तो दुनिया कान खोलकर सुनती है। अब कमजोर भारत नहीं रहा। आज मजबूत भारत है। हम केवल हथियार बना ही नहीं रहे हैं बल्कि दूसरे देशों को रक्षा उत्पादों का निर्यात भी कर रहे हैं। हमारा रक्षा निर्यात जो 2014 में बमुश्किल 600 करोड़ था, आज वह 21 हजार करोड़ पहुंच गया है।

भाजपा के वरिष्ठ नेता राजनाथ ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में देश में बड़े परिवर्तन हुए हैं। रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध चल रहा था। भारत के बहुत से बच्चे यूक्रेन में रहकर पढ़ाई कर रहे थे। हमारे प्रधानमंत्री ने रूस व यूक्रेन के राष्ट्रपति से बात की और भारत के बच्चों को बाहर निकालने के लिए दोनों देशों के बीच युद्ध रोका गया। उन्होंने कहा कि हमारे देश के वैज्ञानिकों ने करिश्माई काम किया है। धरती पर ही नहीं चन्द्रमा पर भी लैंड करने पर हमारे वैज्ञानिकों ने सफलता पाई है।

रक्षामंत्री ने कहा कि स्वागत व अभिनन्दन भारत की परम्परा है लेकिन यह एकतरफा नहीं होना चाहिए। उत्तर प्रदेश के लोगों के साथ हमारा विशेष रिश्ता है लेकिन जितना समय देना चाहिए प्रदेश को वह मैं नहीं दे पा रहा हूं। जब भी मुझे उत्तर प्रदेश में आने का अवसर मिलता है तो मुझे आत्मिक सुख मिलता है।

lucknow

Apr 10 2024, 16:23

ईद पर उत्तर प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद,डीजीपी ने भाई चारे के साथ ईद त्योहार मनाएं जाने की अपील

लखनऊ। भारत में ईद का त्योहार 11 अप्रैल को मनाया जाएगा। ईद को लेकर उत्तर प्रदेश पुलिस ने सतर्कता बरत रही है। ईदगाह और मस्जिदों में होने वाली नमाज को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गये हैं।पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने ईद त्योहार पर सभी प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए इसे भाईचारे के साथ मनाएं जाने की अपील की है।

किसी भी प्रकार की परिस्थितियां उत्पन्न होने पर लोग पुलिस की सहायता ले सकते हैं। उनकी सुरक्षा को लेकर यूपी पुलिस बेहद गंभीर है।उन्होंने सभी पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को ईद पर होने वाली नमाज को लेकर सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि त्योहार देखते हुए बाजारों में खरीदारों की भीड़ जुटने लगी है। देर रात तक खरीदारी होती है। भीड़ को देखते हुए सभी थाना प्रभारियों को सतर्क रहने और गश्ती के निर्देश दिए हैं। बाजार में अग्निशमन दस्ता, बीडीएस टीम को भी तैनात करने को कहा है।

उन्होंने यह भी कहा कि मस्जिदों व ईदगाहों में होने वाले नमाज को लेकर सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद होने चाहिए। संवेदनशील और अतिसंवेदनशील क्षेत्रों में ड्रोन कैमरे और पैदल मार्च किया जाये। जुलूस के मार्गों का निरीक्षण करते हुए यदि कहीं भी विवाद की स्थिति उत्पन्न होती है तो धार्मिक गुरुओं व शांति समितियों की मदद से उसका समाधान कर लिया जाए। सोशल मीडिया पर पैनी नजर रखी जाये। शांति शोहार्द बिगाड़ने वालों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई अमल में लायी जाए।

lucknow

Apr 10 2024, 16:22

लोकसभा चुनाव के लिए सपा ने जारी किया घोषणा पत्र, जातिगत जनगणना, किसानों को एमएसपी, ओपीएस बहाली समेत कई वादे

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लोकसभा चुनाव के लिए बुधवार को विजन डॉक्यूमेंट नाम से अपना घोषना पत्र जारी किया। इसमें जनता से कई वादे किए गए हैं। किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की गांरटी और वर्ष 2025 तक जातिगत जनगणना कराने समेत कई वादे पार्टी ने किए हैं।

अखिलेश यादव ने लखनऊ स्थित सपा मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में पार्टी का घोषणा पत्र जारी किया। अखिलेश ने बताया कि इसमें मीडिया की आजादी का अधिकार, जातिगत जनगणना का अधिकार, गरीबी से निकालने का अधिकार, 24 घंटे बिजली पाने का अधिकार, खेल प्रतिभाओं का अधिकार आदि जैसे कई अधिकारों को शामिल किया गया है।

उन्होंने कहा कि 2025 तक जाति आधारित जनगणना कराएंगे। इसके आधार पर 2029 तक सभी को हिस्सेदारी मिलेगी। जातिगत जनगणना को इसमें प्राथमिकता दी गई है। दूध समेत सभी फसलों के लिए किसानों को एमएसपी देंगे। कानून गारंटी के रूप में किसानों को एमएसपी दिया जाए। किसानों के लिए सिंचाई व्यवस्था मुफ्त, किसानों के कर्ज माफ किए जाएंगे। किसान आयोग का गठन किया जाएगा। भूमिहीन किसानों को 5 हजार हर माह पेंशन, हर 10 किमी पर एक मंडी की स्थापना की जाएगी। सपा अध्यक्ष ने कहा कि युवा और रोजगार, आटा और डेटा का अधिकार, निःशुल्क शिक्षा का अधिकार, महि

लाओं के खिलाफ अपराध के लिए जीरो टॉलरेंस, पुरानी पेंशन बहाली, अग्निवीर व्यवस्था को समाप्त करना जैसे मुद्दों को शामिल किया गया है।

अखिलेश ने कहा कि इस विजन डॉक्यूमेंट में हमने जनता की ही बातों को शामिल किया है और इस बार जनता ही चुनाव लड़ रही है और वह भाजपा का हिसाब किताब इस बार कर देगी। रोजगार को लेकर अखिलेश ने आरोप लगाया कि सरकार रोजगार नहीं देना चाहती, इसलिए भारतीय जनता पार्टी पेपर लीक जानबूझ करा रही है।इस दौरान रामगोविन्द चौधरी, राजेन्द्र चौधरी, इन्द्रजीत सरोज, लालजी सुमन, प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल, जूही सिंह, राजीव निगम आदि उपस्थित रहे।

lucknow

Apr 10 2024, 15:01

यूपी पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा-2023 का पेपर लीक कराने वाला मुख्य षड़यंत्रकर्ता व मास्टरमाइण्ड रवि अत्री गिरफ्तार

शिशिर पटेल, लखनऊ । अपर पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था व एसटीएफ प्रभारी अमिताभ यश ने बताया कि सिपाही भर्ती परीक्षा पेपर लीक कराने वाले गैंग का मुख्य साजिशकर्ता व मास्टरमाइंड रवि अत्री को यूपी एसटीएफ की टीम ने बुधवार को गौतमबुद्धनगर के थाना जेवर के बस स्टैंड के पास से गिरफ्तार कर लिया है। एसटीएफ को उसके पास से तीन प्रश्न पत्र, एक मोबाइल फोन, एक पेन ड्राइव और एक मेट्रो पास बरामद हुआ है। रवि अत्री ने सिपाही भर्ती परीक्षा के प्रश्न पत्रों को ट्रंक बॉक्स खोलकर उसमें से पेपर निकालकर लीक किया था।

प्रश्न पत्र आउट होने पर शासन ने परीक्षा कर दिया था निरस्त

यूपी पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा-2023 का प्रश्न पत्र आउट होने व विभिन्न माध्यमों से वायरल होने की सूचनाओं व तथ्यों के आधार पर शासन द्वारा परीक्षा निरस्त कर सम्पूर्ण पेपर लीक प्रकरण की जांच एसटीएफ यूपी को आवंटित की गयी।उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा-2023 का पेपर लीक प्रकरण में एसटीएफ यूपी की विभिन्न टीमों द्वारा तत्परता पूर्वक कार्रवाई करते हुए विभिन्न तिथियों में जनपद-वाराणसी, झांसी, आगरा, कानपुर बरेली, गाजियाबाद प्रयागराज, मेरठ, गोरखपुर हाथरस नोएडा, बलिया में कुल 12 अभियोग पंजीकृत कराया गया है।

पांच मार्च को छह सदस्यों को गिरफ्तार कर भेजा जा चुका है जेल

उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा-2023 का पेपर लीक प्रकरण में एसटीएफ फील्ड इकाई, मेरठ द्वारा तत्परता पूर्वक कार्रवाई करते हुए पांच मार्च 2024 को छह सदस्यों प्रश्न-पत्र व उत्तर कुंजी सहित थाना कंकरखेड़ा, मेरठ क्षेत्र से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। 12 मार्च 2024 को महेन्द्र पुत्र रामफल निवासी बराह खुर्द, थाना कोतवाली जींद,जींद हरियाणा को बाना कोतवाली जींद हरियाणा क्षेत्र से प्रश्न-पत्र व उत्तर कुंजी सहित गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।14 मार्च को तीन अभियुक्तों को जनपद गाजियाबाद क्षेत्र से प्रश्न-पत्र सहित गिरफ्तार करते हुए घटना का सफल अनावरण किया गया तथा अभियुक्त राजीव नयन मिश्रा को एसटीएफ नोएडा टीम द्वारा तीन अप्रैल को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था. जो वर्तमान में पुलिस अभिरक्षा रिमाण्ड पर है।

मास्टरमांइड को गौतमबुद्धनगर से किया गिरफ्तार

उपरोक्त क्रम में बृजेश कुमार सिंह अपर पुलिस अधीक्षक, एसटीएफ फील्ड इकाई मेरठ के पर्यवेक्षण में निरीक्षक सुनील कुमार, हेड कांस्टेबल रकम सिंह, हेड कांस्टेबल आकाशदीप हेड कांस्टेबल प्रदीप धनका एवं हेड कांस्टेबल विनय कुमार की टीम अभिसूचना संकलन हेतु जनपद गौतमबुद्धनगर में भ्रमणशील थी, इसी दौरान जानकारी प्राप्त हुई कि थाना कंकरखेड़ा, जनपद मेरठ पर पंजीकृत मुकदमा का मास्टर माइण्ड वांछित अभियुक्त रवि अत्री जेवर खुर्जा बस स्टेण्ड के पास जेवर थाना जेवर जनपद गौतमबुद्धनगर आने वाला है। यदि जल्दी किया जाय तो पकड़ा जा सकता है। इसपर एसटीएफ तत्काल प्रतिक्रिया करते हुए उक्त स्थान पर पहुंचकर द्वारा प्रयोग कर गिरफ्तार कर लिया गया, जिसके पास से बरामदगी हुई।

मेडिकल की तैयारी के दौरान परीक्षा माफियाओं के संपर्क में आया

गिरफ्तार अभियुक्त रवि अत्री उपरोक्त ने पूछताछ पर बताया कि वर्ष 2006 में श्रीराम इण्टर कालेज बोरा, जनपद गौतमबुद्धनगर से इण्टर की परीक्षा पास करने के बाद वर्ष-2007 में ऐलन कोचिंग सेंटर कोटा, राजस्थान में मेडिकल की तैयारी करने के लिये गया और वहीं पर परीक्षा माफियाओं के सम्पर्क में आ गया और विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में सॉल्वर बनकर बैठने लगा। वर्ष 2012 में एसपीएमटी की परीक्षा पास करने के पश्चात इसका पीजीआईएमएस, रोहतक, हरियाणा में एडमिशन हो गया और वर्ष 2018 में तृतीय वर्ष पास किया तथा चौथे वर्ष की परीक्षा नहीं दी। वर्ष 2012 में नीट पीजी की परीक्षा का पेपर लीक मामले में दरियागंज क्राईम ब्रान्य दिल्ली से जेल गया था तथा वर्ष 2012 में ही एसबीजाइर्ट की परीक्षा का पेपर आउट कराने में थाना शाहबाद डेरी, दिल्ली से जेल गया था एवं वर्ष 2015 में एआईपीएमटी का पेपर आउट कराने में थाना पीजीआईएमएस, रोहतक हरियाणा से अपने साथियों के साथ जेल गया था।

प्रतियोगी परीक्षा का पेपर आने की सूचना पर धन देने का दिया लालच

अभियुक रवि अत्री यूपी से पुलिस भर्ती परीक्षा-2023 वो पेपर आउट आउट के सम्बन्ध में की गयी पूछताछ पर निम्न तथ्य प्रकाश में आये अंकित ने रवि अत्री को बताया था कि वह टीसीआई, गति, ब्लू-डाट ट्रांसपोर्ट कम्पनी में नौकरी लगवाता है। रवि अत्री को पता था कि इसी प्रकार की ट्रांसपोर्ट कम्पनी में पेपर आता है और इसे इस प्रकार के व्यक्ति की आवश्यकता थी तो इसने उससे दोस्ती कर ली और आपस में मुलाकात व बात होने लगी।रवि अत्री ने अंकित मिश्रा से कहा कि ट्रांसपोर्ट के माध्यम से प्रतियोगी परीक्षा के पेपर आते-जाते हैं। अंकित को अपने व्यक्तियों से कोई भी प्रतियोगी परीक्षा का पेपर की सूचना से अवगत कराने व इसकी एवज में काफी धन देने की बात कही।

कंपनी में काम करने वाले अभिषेक को देने लगा हर माह बीस से तीस हजार

रवि अत्री ने अंकित मिश्रा को बताया था कि प्रतियोगी परीक्षा के पेपर सम्बन्धी कागजों पर कॉन्फिडेंशियल मटेरियल लिखा रहता है तथा बॉक्स पर भी स्टील की टेप व कॉन्फिडेंशियल की मोहर लगी रहती है।अंकित मिश्रा ने फोन पर रवि अत्री की बात टीसीआई कम्पनी में काम करने वाले अभिषेक शुक्ला से कराई थी और यह अभिषेक शुक्ला से बातचीत करने लगा और उसे हर माह 20-30 हजार देने लगा तथा अब तक रवि अभी दोनों को लगभग 10-15 लाख रूपये दे चुका है। जैसे ही आरओ व एआरओ एवं यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा का पेपर की तिथि नजदीक आई तो रवि अत्री माह फरवरी के प्रथम सप्ताह में ही अहमदाबाद में जाकर दशमेश होटल में रुककर रेकी करने लगा।

कंपनी में पेपर पहुंचे ही आरोपी पहुंचे अहमदाबाद

अभिषेक शुक्ला ने टीसीआई कम्पनी में नौकरी करने वाले शिवम गिरी व रोहित कुमार पाण्डेय को बोल रखा था कि जैसे ही कोई पेपर आये तो बता देना। एक फरवरी 2024 को शिवम गिरि ने अभिषेक शुक्ला को कॉल करके बताया था कि शायद यूपी पुलिस का माल आया है। अभिषेक शुक्ला ने यह बात रबि अत्री को बतायी तो रवि अत्री ने उससे कहा कि शिवम गिरि से कहकर बॉक्स की फोटो मंगवा लो। तीन फरवरी को अभिषेक शुक्ला अहमदाबाद चला गया था और रवि अत्री भी दिल्ली से अहमदाबाद आ गया था। चार फरवरी को शिवम गिरि ने ट्रंक बॉक्स की फोटो खींचकर अभिषेक शुक्ला को भेजी तब अभिषेक ने उस फोटो को रवि अत्री को भेजा था।

सरकारी नौकरी व बहुत ज्यादा पैसा देने का दिया झांसा

रवि अत्री ने अभिषेक शुक्ला के सामने राजीव नमन मिश्रा निवासी ग्राम धर्मपुर शुकुलपुर मेजा, प्रयागराज जो वर्तमान में भोपाल में रहता है को कॉल करके सारी बाते बताई और बॉक्स की फोटो भेजी थी।इसके बाद रवि अत्री ने अभिषेक शुक्ला की बात राजीव नयन मिश्रा से कराई, तब राजीव नयन मिश्रा ने उससे कहा कि किसी भी तरह यूपी पुलिस मर्ती परीक्षा का पेपर निकलवाओ।रवि अत्री व राजीव नयन मिश्र ने अभिषेक से कहा था कि यह काम हो गया तो तुम्हें इतना पैसा मिलेगा कि जीवन में और कुछ करने की जरूरत नहीं होगी साथ में सरकारी नौकरी भी लगवाने की बात कही थी।पांच फरवरी को राजीय नयन मिश्रा भोपाल से अहमदाबाद पहुंचा और राजीव नयन मिश्र ने तीन लाख रुपये शिवम गिरि के खाते में डाले।

पांच फरवरी को ही रवि अत्री ने पटना के रहने वाले वार शुभम मण्डल निवासी पटना बिहार जो बाक्स खोलने में एक्सपर्ट था को कॉल करके सारी बाते बताई और उसको अहमदाबाद आने के लिये कहा था, जो छह फरवरी को ही रात्रि में करीब 09:30 बजे फ्लाईट से अहमदाबाद पहुंच गया था। रवि अत्री ने डा. शुभम मण्डल के खाते में दो लाख रूपये भेजे तथा कहा कि काम होने पर काफी पैसे तुमको मिलेगा।अभिषेक शुक्ला, रवि अत्री तथा राजीव नयन मिश्रा एयरपोर्ट से डा. शुभम मण्डल को लेकर रात्रि में ही करीब 11.30 बजे टीसीआई कम्पनी में पहुंचे जहां पर शिवम गिरि और रोहित कुमार पाण्डेय मौजूद थे।

यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा के दो कोड के पेपर निकालकर फोटो खींच ली

राजीव नयन मिश्रा ने डा. शुभम मण्डल को अपना फोन दिया और शिवम गिरि के साथ जाकर पेपर का फोटो खीच लेने को कहा, जिस पर शिवम गिरि के साथ डा. शुभम मण्डल और रोहित कुमार पाण्डेय टीसीआई कम्पनी के अन्दर गये और डा. शुभम मण्डल द्वारा ट्रक बॉक्स को पीछे से खोलकर यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा के दो कोड के पेपर निकालकर फोटो खींच ली।पेपर की फोटो खींचने के बाद अनिषेक शुक्ला, रवि अत्री, डा. शुभम मण्डल एवं राजीव नयन मिश्रा दशमेशा होटल चले गये थे तथा शिवम गिरि व रोहित कुमार पाण्डेय जो टीसीआइ कम्पनी के मेस में ही रुक गये थे।

आठ फरवरी की सुबह शुभम मण्डल फ्लाईट से पटना चला गया

सात फरवरी को भी एक कोड का प्रश्न-पत्र और आया जिसकी जानकारी शिवम गिरि ने अभिषेक शुक्ला को दी, जिसे अभिषेक शुक्ला ने राजीव नयन मिश्रा व रवि अत्री को बताया था। अाठ फरवरी को रवि अत्री ने फिर से डा. शुभम मण्डल व राजीव नयन मित्र को दोबारा अहमदाबाद बुलाया और राजीव नयन मिश्रा ने अपना मोबाइल फोन डा शुभम मण्डल को देकर कहा था कि शिवम गिरि के साथ जाकर उक्त परीक्षा के पेपर की फोटो खींच ली।शिवम गिरि के साथ डा. शुभम मण्डल और रोहित पाण्डेय टीसीआई कम्पनी केअन्दर गये थे तथा डा. शुभम मण्डल द्वारा ट्रक बॉक्स पीछे से खोलकर यूपी पुलिस का एक कोड का पेपर निकालकर फोटो खींची थी। आठ फरवरी की सुबह शुभम मण्डल फ्लाईट से पटना चला गया था और राजीय नयन मिश्रा उपरोक्त परीक्षा के प्रश्न-पत्र के चौथे कोड के इंतजार में सके थे, किन्तु चौथे कोड का प्रश्न-पत्र नहीं निकल पाया था।

राजीव नयन व रवि ने इन्हें भी दिया प्रश्न पत्र

राजीव नयन मिश्रा व रवि अत्री के साथियों ने उक्त यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा-2024 के प्रश्न-पत्र को विक्रम पहल, मोनू बाकला, विक्रम दहिया, महेन्द्र शर्मा, गौरव चौधरी, मोनू पंडित, सतीश धनखड़ (नेचर वेली रिसोर्ट का मालिक), नीटू निवासी वाजियपुर जनपद बागपत, धीरज तर्फ गोल्डी (वालीबुड रेस्टोरेंट सोनीपत हरियाणा का मालिक) अमित सिंह, पुष्कर पाण्डेय संजय कुशवाहा, कामेश्वर मौर्य ,अजय जायसवाल, अजीत निवासी जौनपुर एवं सुभाष प्रकाश आदि को दिया था। उक्त भर्ती परीक्षा का पेपर नेचर वेली रिसोर्ट, मानेसर हरियाणा एवं शिव महाशक्ति होटल एवं रिसोर्ट, रीवा मध्य प्रदेश में अभ्यर्थियों को पढ़वाया गया था।आरओ/एआओ के बारे में बताया कि यह पेपर दस फरवरी को सुभाष प्रकाश ने जो मधुबनी बिहार का रहने वाला है ने राजीव नयन मिश्रा को व्हाटसपअप पर दिया था।

गाजियाबाद में लगभग 20 अभ्यर्थियों को यह पेपर पढ़ा था

फिर हम लोग वहीं अहमदाबाद से विक्रम पहत उर्फ हवलदार को पेपर भेज था। विक्रम बहाल उर्फ हवलदार ने गाजियाबाद में लगभग 20 अभ्यर्थियों को यह पेपर पढ़ा था। हम लोगों ने लखनऊ के डा. शरद को पेपर भेजा था जिसको डा. शरद ने क अभ्यर्थियों को पढ़वाया था। अभियुक्त से अन्य घटनाओं और उसके गैंग द्वारा पेपर लीक व प्रतियोगी परीक्षाओं में नकल कराने वाले अन्य गैंग के बारे में गहनता से पूछताछ की जा रही है। गिरफ्तार उपरोक्त अभियुक्त को थाना कंकरखेड़ा, जनपद मेरठ में पंजीकृत मु.सं. 166/2024 पारा 420, 467, 468, 471, 120बी भादवि व 3/4/7/8/9 सार्वजनिक परीक्षा अन्य साधनों का निवारण अधि०ल किया गया है। विवेचना एएफ फील्ड यूनिट द्वारा की जा रही है।

lucknow

Apr 10 2024, 14:02

विधानसभा अध्यक्ष ने जल संसाधन दिवस पर दिया संदेश,पानी की एक-एक बूंद कीमती

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने जल संसाधन दिवस पर पानी को लेकर लोगों के लिए संदेश दिया है। उन्होंने जल संरक्षण को लेकर जागरूकता करने और सामूहिक प्रयास किए जाने की बात कही है।विधानसभा अध्यक्ष ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर जल संसाधन दिवस को लेकर लिखा कि आइए, प्रकृति के अनमोल जल संसाधनों के संरक्षण के लिए जागरूकता फैलाएं। जल की एक-एक बूंद कीमती है इसलिए इसका उपयोग विवेकपूर्ण हो, यह हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है।

lucknow

Apr 10 2024, 14:01

जेल में बंद दरोगा अनुराग द्विवेदी सहित छह पर लगा गैंगस्टर

लखनऊ। आजमगढ़ के व्यापारी इश्तियाक के अपहरण व लूट मामले में जेल में बंद चल रहे दरोगा अनुराग द्विवेदी व सिपाही यूसुफ अली और घटना में लिप्त सिपाही धीरेन्द्र यादव, हिस्ट्रीशीटर नसीम, दिनेश गुप्ता और शेखर उर्फ चुन्नू पर गैंगस्टर लगाया गया है।

बीते वर्ष 2023 में चार दिसम्बर को लखनऊ के हसनगंज थाना क्षेत्र के निराला नगर चौकी इंचार्ज अनुराग द्विवेदी को व्यापारी इश्तियाक के अपहरण व लूट मामले में दर्ज एफआईआर में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। इससे पहले चौकी इंचार्ज दरोगा अनुराग ने अपने सिपाहियों और अपराधी साथियों के साथ मिलकर आजमगढ़ के व्यापारी इश्तियाक का अपहरण किया। व्यापारी को लखनऊ के एक होटल में रखकर एक लाख बीस हजार रुपये की वसूली की। जिसमें बाद में शेखर के अनुराग द्विवेदी से विवाद हो जाने पर पूरा मामला हसनगंज थाने पहुंच गया था।

तत्कालीन हसनगंज थाने के निरीक्षक राजकुमार सिंह के निर्देश पर निराला चौकी इंचार्ज अनुराग और सिपाही गण निलम्बित हुए थे। बाद में पुलिस आयुक्त ने मामले की गम्भीरता समझते हुए प्रभारी निरीक्षक राजकुमार को लापरवाही में निलम्बित कर दिया था।इस मामले एक और एफआईआर उस वक्त दर्ज हुआ, जब अपहरण के लिए उपयोग की गयी किराये पर लिये गये बोलेरो कार की वापसी नहीं हुई। निराला नगर क्षेत्र में लिटिल नामक युवक ने अनुराग द्विवेदी के कहने पर कुछ घंटे के लिए बोलेरो कार दी थी। लिटिल पुरानी कार खरीदने बेचने का व्यापार करता है। लिटिल को जब अपहरण की घटना की जानकारी हुई तो वह अपनी कार खोजने लगा। बाद में उसने हसनगंज थाने में एक और एफआईआर दर्ज करायी।

lucknow

Apr 10 2024, 11:56

पराली जलाने से बचें किसान, सुरक्षा उपायों को अपनाकर रोक सकते हैं अग्निकाण्ड की घटनाएं: जिलाधिकारी अरविन्द सिंह

लखनऊ । तेजी से बढ़ रही गर्मी के दृष्टिगत संभावित अग्नि काण्डों से बचाव को लेकर जिलाधिकारी अरविन्द सिंह ने जनसामान्य को बचाव के टिप्स देते हुए सचेत किया है। उन्होंने कहा कि गर्मी बढ़ने के साथ ही अग्निकाण्ड की घटनाएं भी प्रारम्भ हो गई हैं। गर्मी के दिनों में जब तेज पछुआ हवा चलती है तो गांवों में अग्निकांड की घटनाएं बड़े पैमाने पर घटित होती हैं जिसके फलस्वरूप हमारे घर, खेत, खलिहान एवं जान-माल को भारी क्षति पहुंचती है। जिला आपदा प्रबंध प्राधिकरण इन घटनाओं से होने वाली क्षति को कम करने के लिए जागरूकता अभियान चला रहा है।

जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष/जिलाधिकारी अरविन्द सिंह ने इस सम्बन्ध में बताया कि बहुत छोटी-छोटी सावधानियां बरत कर हम अग्निकांड की घटनाओं को रोक सकते हैं। उन्होंने कहा कि गर्मी में लगने वाली आग से गांव अत्यधिक प्रभावित होते हैं। ऐसे में रसोई घर यदि फूस का हो तो उसकी दीवाल पर मिट्टी का लेप अवश्य लगा दें। रसोई घर की छत ऊंची रखी जाए। आग बुझाने के लिए घर में बोरे में भरकर बालू अथवा मिट्टी तथा दो बाल्टी पानी अवश्य रखें। हवन आदि का काम सुबह नौ बजे से पहले सम्पन्न कर लें। शार्ट सर्किट की आग से बचने के लिए बिजली वायरिंग की समय पर मरम्मत करा लें।

मवेशियों को आग से बचाने के लिए मवेशी घर के पास पर्याप्त मात्रा में पानी का इंतजाम रखें एवं उनकी निगरानी अवश्य करते रहें। गर्मी के दिनों में दिन में तेज व गर्म हवाएं चलती हैं इसलिए जहां तक सम्भव हो गर्मियों में दिन का खाना 09 बजे सुबह से पूर्व बना लें तथा रात का खाना शाम 06 बजे के बाद बनाएं। बिजली के ढीले तारों से निकली चिंगारी भी आग लगने का कारण बन जाती है। इसलिए जहां कहीं भी ढीले तार दिखें उसकी सूचना बिना देर किए बिजली विभाग को दें। आग लगने पर सर्वप्रथम समुदाय के सहयोग से आग बुझाने का प्रयास करें। आवश्यकता होने पर आग बुझाने के लिए फायर बिग्रेड एवं प्रशासन को तुरंत सूचित करें। अगर कपड़ों में आग लगे तो जमीन पर लेटकर या लुढ़क कर उसे बुझाने का प्रयास करें।

जिला आपदा विशेषज्ञ अरूण सिंह ने जनसामान्य को आग से बचाव के बारे में जागरूक करते हुए बताया कि दीपक, लालटेन, मोमबत्ती को ऐसी जगहों पर न रखें जहां से गिरकर आग लगने की संभावना हो। कटनी के बाद खेत में छोड़े डंठलों में आग नहीं लगाएं। भोजन बनाने का कार्य तेज हवा के समय न करें। जलती हुई माचिस की तीली अथवा अधजली बीड़ी एवं सिगरेट पीकर इधर-उधर न फेंकें। खाना बनाते समय ढीले-ढाले और पॉलिस्टर के कपड़े न पहनें। हमेशा सूती कपड़े पहनकर ही खाना बनाएं। सार्वजनिक स्थानों, ट्रेनों एवं बसों आदि में ज्वलनशील पदार्थ लेकर न चलें। अपर जिलाधिकारी प्रदीप कुमार ने बताया कि गांवों में आग न लगे, इससे बचाव के लिए प्रचार-प्रसार के लिए क्षेत्रीय लेखपालों को भी निर्देशित किया गया है।

lucknow

Apr 10 2024, 10:17

म्यांमार में फंसे तीन दोस्त, वीडियो से मांगी मदद,बोले- बंदूक के बल पर साइबर फ्रॉड कराया जा रहा

लखनऊ । यूपी के एक इंजीनियर समेत तीन युवकों से विदेश में नौकरी के नाम पर ह्यूमन ट्रैफिकिंग का मामला सामने आया है। सभी ने वीडियो जारी कर भारत सरकार से मदद की गुहार लगाई है। उन्होंने कहा- बंदूक के बल पर हम लोगों से 18 से 20 घंटे साइबर फ्रॉड से जुड़ा काम करवाया जा रहा है। अगर हम लोग मना करते हैं, तो मारपीट की जाती है।इंजीनियर के परिजनों से 8.14 लाख रुपये की फिरौती भी वसूली।रकम ट्रांसफर होने के बाद से इंजीनियर से परिजनों का संपर्क नहीं हो पा रहा है। उसके भाई ने डालीगंज में स्थित एंटी ह्यूमेन ट्रैफिकिंग यूनिट थाने में एफआईआर दर्ज कराई है।

गुडंबा के आधारखेड़ा गांव निवासी प्रॉपर्टी डीलर जोगिंदर चौहान ने बताया कि उनके 24 वर्षीय भाई सागर चौहान सिविल इंजीनियर हैं। बीती 26 मार्च को वह बसहा गांव निवासी अपने दोस्त राहुल उर्फ आरुष गौतम के साथ मलेशिया जाने की बात कहकर निकला था। दूसरे दिन जब उससे बात हुई थी तो उसने बताया था कि राहुल की कंपनी ने म्यांमार में नौकरी दिलाने की बात कही है, इसलिए वह म्यांमार चले गए हैं। साथ में उनका तीसरा दोस्त बाराबंकी निवासी अजय कुमार भी है। जोगिंदर के मुताबिक 28 मार्च को जब सागर की कॉल आई तो उसने बताया कि वहां उसको बंधक बना लिया गया है। टॉर्चर किया जा रहा है। फिर रुपयों की मांग की। जोगिंदर ने दो, तीन व चार अप्रैल को कुल तीन बार में 8 लाख 14 हजार रुपये उसको भेज दिए। तब से सागर से कोई बात नहीं हो पा रही है। इसलिए जोगिंदर ने आरुष गौतम व मलेशिया के रॉबिन हुड नाम के शख्स पर एफआईआर दर्ज कराई है। उनका कहना है कि राहुल उनके भाई को ले गया था।

अंदेशा है कि उसने उसके भाई को वहां बेच दिया। शुरुआत में जब जोगिंदर की अपने भाई सागर से बात हुई तो उसने बताया था कि वहां लोग उनसे साइबर फ्रॉड करवाते हैं। तमाम नंबर देकर उन पर कॉल करवाते हैं और फिर तरह तरह का झांसा देकर लोगों से ठगी की जाती है। इसके लिए हर किसी को रोजाना का टारगेट देते हैं। जो टारगेट पूरा नहीं कर पाता है उस पर बर्बरता करते हैं। इलेक्टि्रक शॉक भी देते हैं। जोगिंदर ने बताया कि म्यांमार के किसी शख्स का खाता नंबर आदि दिया गया था। जिसमें डॉलर ट्रांसफर करने की बात कही थी। जो वह नहीं कर पाए। इसलिए उन्होंने पूरी रकम सागर के खाते में भेज दी। तब से हर दिन भाई के खाते से एक एक लाख रुपये अलग-अलग खातों में भेजी जा रही है।

संबंधित बैंक से संपर्क कर उन खातों का विवरण मांगा है। जिससे पता चल सके कि रकम कहां और किसको भेजी जा रही है। राहुल आरुष ने दो वीडियो बनाकर जोगिंदर को भेजे हैं। जिसमें उनका भाई सागर व बाराबंकी का अजय भी दिख है। राहुल उसमें बंधक बनाने से लेकर यातनाएं देने की आपबीती बताते सुनाई दे रहा है। वह ये भी कहता है कि हम लोगों को बचा लो, वरना शायद वो लोग जिंदा न छोड़ें। सभी के परिजन दहशत में हैं।